राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर की छात्राओं ने गवर्नमेंट पी जी कॉलेज अंबाला कैंट में राज्य न्यायिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिनमे महाविद्यालय की बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा गुरजोत कौर ने निबंध लेखन में तृतीय स्थान तथा बीए प्रथम वर्ष की सानिया ने नारा लेखन में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर खुशीला ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा राज्य स्तरीय मुकाबले के लिए प्रोत्साहित किया। छात्राओं की सफलता हेतु महाविद्यालय की कानूनी साक्षरता प्रभारी प्रोफेसर सुमन सिरोही व सदस्या प्रोफेसर गुंजन अरोड़ा ने उनका भली भांति मार्गदर्शन किया।
राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में सत्र 2024 - 25 के लिए इको क्लब का गठन किया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सुशीला ने इको क्लब के बारे में बताया है यह क्लब छात्राओं का एक स्वैच्छिक समूह है जो छात्रों को उनके पर्यावरण के बारे में सीखने और उसे बेहतर बनाने में भागीदारी देता है। इको क्लब के संयोजक प्रोफेसर विवेक ने बताया कि महाविद्यालय में इको क्लब का विशेष महत्व है इको क्लब में प्रेसिडेंट के लिए ग़ज़ल बीए तृतीय वर्ष ,वाइस प्रेसिडेंट लवप्रीत बीए द्वितीय वर्ष , सेक्रेटरी मन्नत बीए प्रथम वर्ष को चुना गया है। इस अवसर पर प्रोफेसर सुभाष चंद्र ,डॉक्टर पूजा भी मौजूद रही।