REPORT OF PLACEMENT CELL FOR THE SESSION 2023-2024
(Govt. College for Women Ambala City)


1.       राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में  साथ अकेडेमी के सहयोग से  महाविद्यालय के रोजगार प्रकोष्ठ के तहत दस दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | यह कार्यशाला 01-02-2024 से 12-02-2024 तक आयोजित करवाई गई | इस वर्कशॉप मे बी॰ए ओर बी॰ कॉम॰ की अंतिम वर्ष की छात्राओ ने  भाग लिया | इस कार्यशाला का विषय “How to get Government Job / How to start a Startup after graduation” रहा | इस कार्यशाला मे छात्राओ ने बड़-चड़ कर भाग लिया |

 

2.       राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर मे भारतीय वायु सेना के सहयोग से  महाविद्यालय के रोजगार प्रकोष्ठ के तहत 09-02-2024 को विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया | इस विस्तार व्याख्यान मे भारतीय वायु सेना का महत्व तथा अग्नि वीर भर्ती की योगता, वेतन ओर शारीरिक दक्षता के बारे मे बताया गया |

 

3.      राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में रोजगार प्रकोष्ठ के तहत 28-02-2024 को विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया l इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ॰ गोरव सैनी रहे, जो की ज्योतिभा फूले राजकीय महाविद्यालय, रादौर में कार्यरत हें | इस विस्तार व्याख्यान  का विषय  रोजगार सृजन में शिक्षा की भूमिका रहा|  इस  व्याख्यान  के दौरान डॉ॰ गोरव सैनी ने छात्राओं को विभिन्न तरह के रोजगार के अवसरो व सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी दी । 

 

4.      राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में रोजगार प्रकोष्ठ के तहत 29-02-2024 को विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया l इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता श्री॰ विनय पाठक रहे , जो की राजकीय कन्या महाविध्यालय, पलवल, कुरुक्षेत्र मे कार्यरत है | इस व्याख्यान का विषय “स्नातक के बाद रोजगार के अवसर” रहा | इस विस्तार व्याख्यान के दौरान श्री॰ विनय पाठक ने छात्राओं को विभिन्न तरह के रोजगार के अवसरो व सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी दी